ये आमेजन का अनाकोंडा नहीं है और ना ही ये इंडोनेशिया के किसी वीरान टापू का कोई reticulated python है . ये भारत में पाया जाने वाला विश्व का सबसे जहरीला साँप किंग कोबरा है , जो आसाम से पकड़ा गया है . भारत के कई हिस्से अभी भी वन्य जीवो के लिए बढ़िया बसेरा है , इतने लम्बे किंग कोबरा का भारत में पाया जाना एक शुभ संकेत है . शुभ संकेत ये की अभी भी देर नहीं हुई है हम वन्य जीवो और मनुष्यों को साथ साथ रहने की कला विकसीत करने की जरुरत है .उनके प्राकितिक पर्यावास को सुरछित रखने की जरुरत है .
'छोटू'
5 hours ago
0 comments:
Post a Comment