पुणे में बम ब्लास्ट हुआ , दिल फिर से निराश हो उठा , २६/११ के जखम फिर ताजा हो उठे , मातम की वो सुबह फिर दिल में घर कर गयी , मुंबई हमलों के लगभग २१ महीनों के बाद आतंकियों ने फिर निर्दोषों को मारा . शायद इन दहशतगर्दों ने शाहरुख खान की फिल्म नहीं देखी . कल इलियास कश्मीरी नामक एक आतंकी ,जो पाकिस्तान में बैठा है ने धमकी दी है की बाहर के लोग हिन्दोस्तान न आये क्योकि ऐसे धमाके जारी रहेंगे और उसने विदेशी खिलाड़ियों को होकी वर्ल्ड कप, कामनवेल्थ गेम और आई पी एल से दूर रहने की धमकी दी है . सरहद पार बैठे इन नपुंसकों को वहां की सरकार जो हिंदोस्ता से हमेशा हीन भावना की शिकार रही है , खूब प्रशय देती थी और वर्त्तमान में भी दे रही है . मुंबई धमाकों के बाद हमारी सरकार ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के डोसियर पाकिस्तान को दिए , वो डोसियर आज डस्ट बिन में पडी है , कोई कारवाई नहीं हुई तभी हमारी सरकार को पाकिस्तान से पता नहीं क्या मिला की विदेश सचिव स्तरीय बातचीत फिर से शुरू होने जा रही है. मैंने जब से होश सम्भाला है तब से ही ये बातचीत चल रही है , जिया उल हक़ साहब थे उस समय , फिर बेनजीर भुट्टो , नवाज शरीफ , परवेज मुसर्रफ , बाजपाई साहब की लाहौर बस यात्रा , कारगील पर हमला , १००० भारतीय जवान शहीद , फिर एक साल बाद परवेज मुसर्रफ की आगरा यात्रा , संसद पर हमला , मंदिरों पर हमला ( अक्षरधाम , रघुनाथ मंदिर , संकट मोचन मंदिर ), जयपुर, बनारस , जम्मू , अयोध्या , दिल्ली , मुंबई , पुणे .............सिलसिला जारी है . ये कौन सी बातचीत है जो ऐसे परिणाम देती है और अगर ऐसे परिणाम देनी वाली बातचीत को जारी रखने का क्या मतलब है समझ में नहीं आता .
खैर हम ये मानकर चल सकते है हमारी सरकार चुनी हुई हुई सरकार है और जो फैसले लेगी वो जनता का फैसला है जो अंततः जनता के हित में ही होगा और वो फैसला/ आदेश हम जरुर मानेंगे . पर इलियास कश्मीरी का आदेश हम कभी नहीं मानेंगे और हॉकी वर्ल्ड कप, कामनवेल्थ गेम और आई पी एल में हमारी भूमिका पहले जैसी ही रहेंगी . हम खुद की इच्छा के मालिक है , हमारी इच्छाओं पर किसी का बस नहीं चलेगा . अभी पुरे हिन्दुस्तान ने शाहरुख खान की फिल्म देखकर अपनी इच्छा शक्ती दिखा दी है और हॉकी वर्ल्ड कप, कामनवेल्थ गेम और आई पी एल देखने और खेलने का निर्णय हम खुद करेंगे ना की सरहद पार बैठा कोई नपुंसक इलियास कश्मीरी .
ये वीडियो देखे और कहे
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
http://www.youtube.com/watch?v=vcnyHseKe0c