Pages

Friday, June 18, 2010

मरुस्थल में बाढ़ : ये क्या हो रहा है ?

बचपन में पुस्तकों में पढ़ते थे की मरुस्थल में बारिस बहुत ही कम या नाम मात्र होती है . पर अब हर साल मरुस्थल में बाढ़ आ रही है , बचपन में पढी गयी बातें अब फेल हो रही है . प्रकृती की लीला अपरंपार है.





पोखरण और जैसलमेर के बीच, नेशनल हाइवे -१५ का नजारा


पोखरण और जैसलमेर के बीच, नेशनल हाइवे -१५ का नजारा

1 comments:

Manish Kumar said...

राजस्थान के इस इलाके में इतनी वर्षा ! वैसे तो समूचे राजस्थान को पानी की जरुरत है। कम से कम जलाशय तो भर जाएँगे ऍसी बारिश से।

 

Sample text

Sample Text