Pages

Wednesday, May 12, 2010

क्या धोनी को कप्तानी से नहीं हटा देना चाहिए ?

धोनी का किस्मत कनेक्सन खत्म

१९८३ में कपिल देव को कप्तानी दी गयी थे कपिल ने वर्ल्ड कप जीताया , अगले वर्ल्ड कप, १९८७ , में भारत सेमीफाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड से हारा , कपिल को कप्तानी से हटा दिया गया था.

२००७ में धोनी को कप्तानी दी गयी , भारत T-20 वर्ल्ड कप जीता . धोनी टीम के हीरो हो गए, और इतना पैसा बरसा की आज झारखण्ड के सबसे बड़े टैक्स पेयर है . उस जीत के बाद भारत आई सी सी के किसी भी टूर्नामेंट ( दो चैम्पियंस ट्राफी , दो T-20 वर्ल्ड कप ) में सेमी फ़ाइनल में नहीं पहुचा है , क्या धोनी फिर भी कप्तानी के लायक है . हमारे पास धोनी से तजुर्बेकार कई खिलाड़ी है जैसे की , सहवाग , गंभीर , युवराज , हरभजन सिंह , जहीर खान , जो कप्तानी कर सकते है . धोनी को कप्तानी से हटा देना चाहिए ?


धोनी के बारे में मेरा ये लेख पढ़े जो कल की हार के कारणों का पूर्व बिश्लेषण था और अपनी प्रतिक्रियां दे

0 comments:

 

Sample text

Sample Text