ऊपर की तस्वीरे कल की है. पटना और लखनऊ की है जहां , लालू और मुलायम की पार्टी के कार्यकर्ताओं (गुंडों) ने ट्रेने रोकी , बसों को आग लगा दिया और पुरे देश को बंधक बनाए रखा .महंगाई के खिलाफ ये पार्टियां भारत बंद को सफल बनाने के लिए ये सार्थक कार्य कर रही थी . कल ही शाम को संसद में महंगाई के विरोध में विपक्ष ने कट मोशन ( कटौती प्रस्ताव ) लाया था जो महंगाई के खिलाफ ही था , पर वोटिंग के दौरान लालू और मुलायम संसद से भाग खड़े हो लिए . जहां बेचारे इनके कार्यकर्ता दिन भर जलती धुप में ट्रेन -बस रोकते रहे वही इनके कर्णधार संसद में अपने दोगले रूप दिखाने में एक बार फिर सफल हुए .
सूना है की इन दोनों (लालू , मुलायम और मायावती ) के खिलाफ आय से अधिक संपती रखने के मामले में सी बी आई ने काफी मोटी फाइल बनाई है जिसके डर से ये सरकार के खिलाफ नहीं जा सके . आखिर ये लोग देश को कब तक बेवकूफ बनाते रहेंगे .
PARADOX OF INDIA